परिजनो में खुशी की लहर,
सुसनेर। नगर परिषद सुसनेर में वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद कल्पना जितेन्द्र सांवला के बेटे 22वर्षीय सिद्धार्थ सांवला ने चिकित्सा के क्षेत्र में परचम लहराया है। उन्होने भाेपाल के आकेडीएफ मेडीकल कॉलेज हास्पिटल एण्ड रिर्सच सेंटर से एमबीबीएस में फर्स्ट रेंक हासिल कर 75.7 प्रतिशत अंक हासिल किये है। इस उपलब्धि पर परिजनो ने सिद्धार्थ का मुह मिठाकर करवाकर के बधाई प्रेषित करते हुएं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी के साथ ही पूरे नगर में सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को बधाईयां देने का सिलसिला भी जारी है। सिद्धार्थ ने बताया की इस सफलता में उनके पिता जितेन्द्र सांवला और माता कल्पना सांवला के साथ ही उन्है पढाने वाले प्रोफेसर का भी काफी योगदान है। सिद्धार्थ ने आगे बताया की उन्होने पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के चलते उन्होने कॉलेज के डीन द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सिद्धार्थ अब पीजी की तैयारी में लग गए है। इस पर इष्ट मित्रों ने बधाईयां प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। सिद्धार्थ के पिता जितेन्द्र सांवला ने बताया की उनका बेटा जल्द ही आगर जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देगा। सिद्धार्थ के घर पर पहुंचने पर परिजनो ने केक काटकर के खुशियां जाहिर भी की है।