‘भविष्य से भेंट कार्यक्रम ‘‘
आगर मालवा |
अपर कलेक्टर वर्मा, ग्राम आवर के स्कूल में पहुंचे, बच्चों से कहा मन लगाकर पढ़े…
भविष्य से भेंट कार्यक्रम अन्तर्गत अपर कलेक्टर आरपी वर्मा गुरूवार को ग्राम आवर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को पढ़ाया तथा अपने भविष्य उज्ज्वल बनाने हेतु मन लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया।
अपर कलेक्टर ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का सदुपयोग करें, अपना लक्ष्य निर्धारित कर धैर्य, लगन एवं कड़ी मेहनत से उसे प्राप्त करें, सुनहरे भविष्य के लिए आज अच्छे से पढ़ाई करना होगी। अपर कलेक्टर ने स्वयं का उदाहरण देकर बच्चों को आईएएस, आईपीएस व अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बनाने की जानकारी देकर, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपर कलेक्टर ने स्कूल में मध्याह्न भोजन का अवलोकन भी किया।