कानड़। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पर सबसे बड़ा मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के द्वारा आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर मे 30 से 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सेवाएं देगी। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी जाचे निशुल्क होने के साथ, आने वाले मरीजों का इलाज ओर दवाई भी निशुल्क दी जाएगी। चयनित,गंभीर ऑपरेशन वाले रोगियों को शिविर से भर्ती करके मेडिकल कॉलेज की बस के द्वारा उज्जैन मेडिकल कॉलेज लें जाकर उपचार किया जाएगा।जहा सभी प्रकार के आवश्यक ऑपरेशन भी निशुल्क होंगे। शिविर से भर्ती होने वाले रोगियों के साथ एक सहयोगियों का भोजन भी नि :शुल्क रहेगा। आयोजित निशुल्क शिविर में पेट रोग, हड्डी रोग, यूरोलॉजी, स्वास, दमा, कैंसर,लकवा, पीलिया हृदय रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, महिला रोग, दंत रोग,मानसिक रोग ओर अन्य विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट -आगर लाइव