सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं- डीईओ
जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाए
आगर मालवा । जिले की सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थाएं निर्धारित समय में संचालित हो, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु पालकों से संपर्क कर, बच्चों को स्कूल भेजने हेतु अवगत कराएl स्कूलों, गांवों मे जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल बचाव, पेड़ बचाव की जागरूकता रैली, कलश यात्रा, निकली जाए, यह निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार ने जिले की सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाओं को दिए है।
डीईओ ने निर्देश दिए कि विद्यालय में कक्षा 09 से 12 वी के बच्चों के मध्य जल गंगा संवर्धन अभियान से संबंधित निबंध, पोस्टर, रंगोली, परिचर्चा का आयोजन किया जाए। जिसमें जल संवाद का आयोजन, जल संरक्षण के क्षेत्र मे कार्य करने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों का व्याख्यान, जल संरक्षण और संवर्धन को महत्व और इस हेतु उपाय, वृक्ष और जल संवर्धन के मध्य संबंध. विश्व जल दिवस, नदी को जानो, जल जागरूकता, जल संकट रोकने के उपाय आदि विषयों को शामिल किया जाए। डीईओ ने सभी संस्था प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं कि सभी शालाओ मे पीने के पानी की समुचित व्यवस्था के लिए जल भंडारण टंकियो की साफ सफाई करना, गर्मियो के मौसम मे विद्यार्थियो को ठंडा पेयजल उपलब्ध हेतु मटको की व्यवस्था की जाए। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनशिक्षक अपने क्षेत्र की सभी शालाओ में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए उक्त कार्य संपादित कराना सुनिश्चित करे।