नलखेड़ा में 140 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे |
नलखेड़ा |
मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना |
मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत जिले के नलखेड़ा में 140 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, इनमें सम्मिलित 4 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर नलखेड़ा में आयोजित समारोह में उपस्थित सांसद रोडमल नागर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष केसरबाई, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह यादव, एसडीएम सर्वेश यादव, सीईओ जनपद पंचायत जितेंद्र सिंह सेंगर, नगर अध्यक्ष अंतिम सोनी, दिलीप सकलेचा, गोविंद सिंह बरखेड़ी, बद्रीलाल सोनी, फूलचंद बेदीया, अर्चना नागर, पीरु लाल कलसिया, ओपी विजयवर्गीय, अशोक लोढ़ा, पवन बेदीया, भंवर सिंह चंद्रावत, विधायक सुसनेर भेरूसिंह बापू प्रतिनिधि, सरपंच पवन पाटीदार आदि जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों ने उल्लासपूर्ण वातावरण में वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। उनके सुखी, स्वस्थ और मंगलमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के अंतर्गत शासन द्वारा प्रदत्त चेक प्रदान किए गए । साथ ही विवाह समारोह में प्रत्येक जोड़े को विधायक सुसनेर बापू सिंह परिहार की ओर से पानी का एक-एक कैंपर, सरपंच संघ द्वारा एक एक टिफिन उपहार स्वरूप भेंट किए गए, व्यापारी संघ की और से राम जी गोयल द्वारा तथा पत्रकार संघ द्वारा भी जोड़ों को उपहार भेंट किए गए। जोड़ों को उपहार प्रदान करने वाले संगठन और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार के ओमप्रकाश तेजरा, अनीता तेजरा तथा उनकी टीम द्वारा हिंदू वैवाहिक पद्धति से विवाह संपन्न कराए गए। इसी प्रकार क़ाज़ी अब्दुल हकीम द्वारा निकाह संपन्न करवाये गए। अतिथियों द्वारा वर-वधूओ पर पुष्प वर्षा भी की गई ।
इस अवसर पर ग्राम छापरिया की अनहद कबीर भजन मंडली द्वारा अपने भजनों से समां बांधा गया,भजन मंडली में आकाशवाणी के लोक गायक बाबूलाल सोलंकी, राधे श्याम ढाबी, ढोलक वादक विक्रम चौहान, हारमोनियम वादक रघुनाथ सिंह, वायलिन वादक मनीष हाड़ा तथा मजीरावादक कमलेश सोलंकी सम्मिलित थे। भजन मंडली द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई उन्होंने गुरु वंदना, स्वागत गीत तथा भगवान शंकर के स्तुति गीत प्रस्तुत किये, भजन मंडली ने विवाह से संबंधित लग्न के गीत, बन्ना बन्नी के गीत, तोरण गीत, दूल्हा-दुल्हन मिलन गीत भी गाए। कार्यक्रम का संचालन एमपी एग्रो के श्री ओपी विजयवर्गीय ने किया।