कानड़। राष्ट्रीयकृत बैंक में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा नगर में आगर रोड पर स्थित है। जहा पर एक वर्ष से शाखा प्रबंधक के रूप में अपनी सेवा दे रहे मिथलेश कुमार मीणा का स्थानांतरण राजस्थान के जयपुर में हो जाने से उनकी जगह झारखंड रांची से मोहम्मद इमरान ने नवीन शाखा प्रबंधक के रूप में अपना कार्य भार बुधवार को संभाल। जहां नवजात शाखा प्रबंधक इमरान को शुभकामना देते हुए पूर्व शाखा प्रबंधक मिथलेश मीणा को विदाई समारोह आयोजित कर अग्रिम शुभकामनाएं दी। मीणा ने कहा कि एक वर्ष तक मेने नगर ग्रामीण अंचल के किसानों के साथ व्यापारियों की हर समस्या का हलकर,उन्हें बैंक की सेवाएं प्रदान की हे, साथ ही मुझे जाने का बड़ा दुख हो रहा है। लेकिन यह एक सर्कुलर हे इसमें सभी को जाना होता है। में जहा भी जा रहा हूँ वहा पर भी ईमानदारी से बैंक के लिए सेवा दूंगा। साथ ही नवागत शाखा प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने कहा कि मैं पहली बार आगर जिले में आया हूं जहाँ मुझे कानड़ ब्रांच की शाखा मिली है। यहां किसानों के साथ व्यापारियों को में अच्छी सेवा देने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम के दौरान बैंक के कर्मचारीगण, व्यापरीकरण और पत्रकार मौजूद थे। सभी ने दोनों का स्वागत कर मिठाई खिला कर बधाई दी। मनोज कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल परमार, नितिन पालीवाल, उमाशंकर प्रजापति ओर अन्य ने कहा की पूर्व शाखा प्रबंधक मीणा के जाने का बड़ा दुख हे। उन्होने आम जन की बैंक की सेवा सहज़ प्रदान की हे।