। मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम कोलूखेड़ी चौमा स्थित अति प्राचीन त्रिवेणी संगम पर मांगलनाथ महादेव शिव तोड़ा पर एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। मंदिर के पास से निकली लखुंदर और टीलर नदी में युवती और महिलाओं ने दीपदान किए, तो वही लखुंदर नदी पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर आरती भी की गई, त्रिवेणी संगम पर लगे मेले में दूरदराज से व्यापारियों ने भी खेल खिलौने, झूलों की दुकाने लगाई। जहां पर महिलाओं ने सामानों की खरीदी की, तो वही बच्चों ने झूलों के आनंद लिए, मंगलनाथ महादेव पर दिनभर दर्शन लाभ लेने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा, अति रमणीय स्थान होने से आने वाले श्रद्धालुओं ने वहीं पर भोजन बना कर खाने का आनंद भी लिया। मंगलनाथ महादेव पर दर्शन लाभ लेने के लिए कानड़, आगर, मोहन बड़ोदिया, शाजापुर, नलखेड़ा और आस पास ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या मे लोग पहुचे। मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो उसके लिए वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, साथ ही कानड़ पुलिस प्रशासन भी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए मौके पर मुस्तैद दिखे तो वही नायब तहसीलदार कमल सोलंकी, हल्का पटवारी भी पूरे समय व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे।