आगर-मालवा, 25 नवम्बर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में ‘‘मतदाता बनना हुआ आसान’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 (9 नवम्बर से 8 दिसम्बर 2023 तक) जिसके अंतर्गत 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों के नाम अनिवार्यतः मतदाता सूची में जोड़ने व मतदाता परिचय पत्र बनाने सम्बन्धी जागरूकता के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला स्वीप नोडल ओपी विजयवर्गीय रहे। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, वोटर परिचय पत्र बनवाने, महत्वपूर्ण फॉर्म, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु महत्वपूर्ण तिथियां आदि सम्बन्धी जानकारी देते हुए मतदाता के कर्तव्य एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला। वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन पर जाकर स्वयं मतदाता द्वारा जानकारी अद्यतन करने की प्रक्रिया भी उन्होंने विस्तारपूर्वक बताई। संस्था प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने निर्धारित आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना स्वयं का नाम जुड़वाने के साथ-साथ अपने घर-परिवार, आस-पड़ोस, दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इस हेतु जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों का आव्हान कर प्रेरित किया। कार्यशाला का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक श्री सुशील कटारिया, एन एस एस समिति सदस्य डॉ राकेश परमार,श्री राजशेखर कलोसिया, श्री पी एस फागना, एन एस एस के स्वयं सेवक, महाविद्यालय के अन्य स्टॉफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।