युवा कांग्रेस ने बड़ागांव चौकी प्रभारी हटाने को लेकर आगर एसपी को सौंपा ज्ञापन
आगर मालवा । जिला युवा कांग्रेस द्वारा बड़ागांव चौकी प्रभारी को हटाने को लेकर आगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा हैं । ज्ञापन में बताया गया की बड़ागांव चौकी प्रभारी माधोसिंह परिहार के द्वारा नगर बड़ा गांव सहित आसपास के ग्रामीण जनों को बेवजह प्रताड़ित किया जाता है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण किए जाने वाले मकान मालिकों से रेती लाने पर जबरन उगाही की जाती है पैसे नहीं देने पर उन लोगों को झूठे मुकदमे दर्ज कर फसाया जाता साथ ही कुछ दिन पूर्व में गोंदलमऊ जोड़ निवासी अमृतलाल की बेटी एवं अमरतलाल के साथ मारपीट की थी जिसके सदमे में आकर अमृतलाल की बेटी ने जहर खा लिया था एवं बड़ागांव निवासी संजय गोस्वामी जो कि सीधा साधा इंसान होकर उज्जैन में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसके साथ भी चौकी प्रभारी द्वारा झूठा दारू का केस बनाकर जेल भेज दिया गया था साथ ही गोविंद यादव बड़ागाँव निवासी पर भी झूठा प्रकरण दर्ज किया गयाआए दिन चौकी प्रभारी द्वारा ऐसे ही झूठी कार्रवाई कर निर्दोषों पर झूठे प्रकरण दर्ज कर दिए जाते हैं। युवा कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 8 दिवस के भीतर चौकी प्रभारी माधव सिंह परिहार के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
- ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस के अनमोल वर्मा ने ज्ञापन का वाचन किया इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीयूष पालीवाल,युवा कांग्रेस के इरफान अंसारी हरिओम यादव जिला पंचायत सदस्य जीतू पाटीदार , विजय शर्मा, जीतू यादव, बहादुर सिंह बगड़ावत, फैजान खान, देवा सेन, अब्दुल खान, गोविंद यादव, दिनेश यादव, सुंदर यादव, राधे पंवार, गोपाल सिंह तंवर, ईश्वर सिंह, धर्मराज यादव, गोपाल मालवीय, विजेंद्र सिसोदिया मौके पर मौजूदरहें ।