देश एवं समाज के विकास में युवाओं की महत्ती भूमिका
– द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री इटावदिया
आगर-मालवा/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाजापुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर आगर में तहसील विधिक सेवा समिति आगर के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष एवं द्वितीय जिला न्यायाधीश तहसील विधिक सेवा समिति कमलेश इटावदिया के साथ ही न्यायिक अधिकारी व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड आगर अमित नगायच, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आगर भूपेंद्र सिंह कुशवाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत आचार्य सुनील गवली द्वारा किया गया।
द्वितीय जिला न्यायाधीश कमलेश इटावदिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में भारत सरकार द्वारा युवा दिवस मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीयता की भावनाओं को प्रेरित करना तथा योग से निरोग रहने का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि देश एवं समाज के विकास में युवाओं की महत्ती भूमिका होती है, इसलिए हमे हमेशा देश एवं समाज में कार्य करना चाहिए।
विधिक साक्षरता शिविर में व्यवहार न्यायाधीश उपेंद्र सिंह कुशवाह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय हित, राष्ट्रीय मूल्यों, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के बारे में जानकारी दी। व्यवहार न्यायाधीश अमित नगायच ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति है,युवा एक ऐसी ताकत है जो देश का भविष्य तय करती है।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य प्रवीण पाराशर, शिक्षककृपाल सिंह चौहान, आचार्य सुभाष माल्दादिया, अजय परिहार एवं एवं स्कूली छात्र उपस्थित रहे।