आगर-मालवा/ उमंग स्कूल हेल्थ और वैलनेस कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 22 जनवरी को सीएम राईज मॉडल स्कूल आगर में आयोजित हुआ। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में कलेक्टर कैलाश वानखेड़े का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ। कलेक्टर ने प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कहा कि उमंग स्कूल हेल्थ और वैलनेस को ध्यान से पढ़े यह किताब बड़ी मेहनत से बनाई है यह वास्तविक ज्ञान है। उन्होंने कहा कि हमें पुराने समय में जो 16 वर्ष तक की उम्र मैं जो ज्ञान था, उससे कई गुना ज्यादा ज्ञान आज की पीढ़ी में है क्योंकि आज सुविधाएं बहुत है इसलिए सही एवं गलत का आंकलन करे एवं बच्चों को पूर्ण रूप से ज्ञान देवें।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अभिलाष चतुर्वेदी एवं एडीपीसी दिनेश कुंभकार, सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य संजीव उपाध्याय के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ उद्घाटन सत्र प्रारंभ किया। उक्त प्रशिक्षण में 17 स्कूलों से 34 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर बृज मोहन चौबे एवं सुश्री राधा सोनी रही। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों को जीवन के सकारात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीवन कौशल शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जिला प्रशिक्षक राधा स्वामी ने जीवन जीने के लिए आवश्यक 10 जीवन कौशल पर विस्तार से चर्चा की। कक्षा 9 से 12वीं तक प्रत्येक कक्षा के लिए चार अलग-अलग उमंग शीर्षक पुस्तकें किस प्रकार तैयार की गई, किस प्रकार का विद्यालयों में संचालन किया जाएगा इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा जिला प्रशिक्षक बृजमोहन चौबे द्वारा की गई।
कलेक्टर ने सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया
कलेक्टर वानखेड़ ने उक्त प्रशिक्षण के उपरान्त नव निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने स्कूल परिसर में घुमकर निर्माणाधीन कार्यां को देखा तथा संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।