सावधान
आगर मालवा। हो जाए सावधान सरकारी जमीन अपनी बता कर, गलत खसरा नबर और जगह दिखा कर इस समय भूमाफिया कर रहे है रजिस्ट्री, जहाँ खरीददार और सरकार को भी लगा रहे लाखो का चुना। बात आगर के पार्ष इलाकों के अलावा , बैजनाथ रोड, मंडी रोड, बड़ोद रोड, सारंगपुर रोड,उज्जैन रोड कि है। जहाँ इस समय भूमाफिया जिले मे सक्रिय होकर भोले भाले लोगो को कम कीमत का प्लाट,अधिक राशि बता कर उलझाने का काम चल रहा है। बकायदा उन्हें रजिस्ट्री कार्यलय मे ले जा कर उनके नाम से रजिस्ट्री भी करवा देते है। ये आगर मे ही नहीं हो रहा वरन जिले मे कानड़, नलखेड़ा, सुसनेर और बड़ोद भी शामिल है। जहाँ पर बगैर टीएनसी और सरकारी मापदंड के प्लाट और कालोनिया भूमाफियों ने बना डाली। हाल ही मे एक मामला जिले के कानड़ का आया है। जहाँ एक जमीन मालिक ने आगे कि सरकारी जमीन को निजी बता कर प्लाट काट दिए। जहाँ प्लाट काटे आज वहा लोगो ने अपने पक्के मकान खड़े कर लिए। जिस कि शिकायत जिला कलेक्टर को भी हुई है।सूत्रों से जानकारी के अनुसार कानड़ मे अन्य जगह भी प्लाट काटने का काम चल रहा है। जहाँ अब तक सरकारी गाइड लाइन का कोई पालन नहीं किया जा रहा है। आगर मे बड़ोद रोड पर कई प्लाट ग्रीन बेल्ट मे आते है। जहाँ कमर्शियल प्लाट बनने का काम तेजी से चल रहा है।। आगर से सुसनेर रोड पर भी भूखंडों पर दुकान निर्माण कर बेधड़क व्यवसाय किया जा रहा है। ऐसे मे अब जिला प्रशासन क्या भूमाफियों पर कोई कार्यवाही करता है। या यूही भूमाफिया अपना काम करते रहेंगे।