मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की डीबीटी सक्रिय करने में प्रदेश में आगर- मालवा जिला प्रथम मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर सहित जिले की टीम को दी बधाई
आगर मालवा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की लाडली बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में आगर मालवा जिला अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। बुधवार को प्रदेश स्तर पर जारी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) सूची में आगर मालवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कलेक्टर कैलाश वानखेड़े सहित जिले की टीम को बधाई दी गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश स्तर से जिले को प्राप्त 71 हजार पंजीयन के लक्ष्य के विरुद्ध जिले में कुल 01 लाख 12 हजार 255 महिलाओं का पंजीयन किया गया। पंजीकृत महिलाओं में से 01 लाख 10 हजार 94 महिलाओं की डीबीटी सक्रिय कर 98 प्रतिशत डीबीटी कार्य पूर्ण कर लिया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।
कलेक्टर ने जिले की टीम को दी बधाई
कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने डीबीटी सक्रिय सूची में प्रदेश स्तर पर जिले को प्रथम स्थान पर आने के लिए जिले की प्रशासनिक टीम को हार्दिक बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले को प्रथम लाने का श्रेय पूरी टीम को जाता है, टीम की रात दिन मेहनत की बदौलत ही या उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, समस्त सीएमओ नगर पालिका, समस्त जनपद सीईओ, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी, एनआईसी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाइजर, जनसेवा मित्र, सीएम फैलो, डाक विभाग के बीपीएम, बैंकर्स, जन अभियान परिषद तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से जुड़े विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को रात दिन मेहनत कर लाडली बहनों के पंजीयन करने, खाता खुलवाने तथा डीबीटी सक्रिय किये जाने हेतु बधाई दी है।