आगर मालवा। जिले ग्राम पंचायत धानीखेडी में रचना स्व-सहायता समूह के माध्यम से गरीब परिवारों को मिलने वाले राशन का वितरण विगत 5 महिनों से नहीं हुआ है, ग्रामीणों की मानें तो आगर मालवा जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम एक शिकायती आवेदन भी दिया गया था, उसके बाद भी खादय विभाग के अधिकारियों द्वारा संचालित करने वाले समूह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और आज तक लोगों को राशन प्राप्त नहीं हुआ
इसको लेकर आज सैकड़ों लोगों कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर कैलाश वानखेड़े से मिलकर ग्रामीण जनों ने समस्या से अवगत कराया,।
वानखेड़े ने कहा कि मैं स्वयं आपके गांव में बहुत जल्द आऊंगा और लापरवाह खादय विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही, खादय विभाग के अधिकारियों से कहा जल्द करें ग्रामीणों की समस्या हल नहीं तो होंगी कारवाई