आगर-मालवा, 07 अगस्त। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर की अध्यक्षता में सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे
बैठक में समयावधि पत्र, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण एवं जनसुनवाई के आवेदनों की समीक्षा कर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया की अपने-अपने विभागों के लंबित पत्रों का जवाब समय-सीमा में भेजना सुनिश्चित करें, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत अनावश्यक लंबित नहीं रखें, विभाग प्रमुख विभाग स्तर से जो भी कार्यवाही होना है, वह तत्काल पूरी करते हुए शिकायतों का निराकरण करें। सभी विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित सीएम हेल्पलाइन का निराकरण प्राथमिकता से करते हुए शिकायतों के निराकरण की सुधार लाएं। जनसुनवाई के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिएं।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कौर ने अन्न उत्सव की समीक्षा करते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी उचित मूल्य राशन दुकानों पर माह की 10 तारीख से पूर्व अन्न उत्सव आयोजित करवाकर सभी पात्र हितग्राहियो को खाद्यान्न वितरण करवाये। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत 21 से 23 वर्ष एवं 5 एकड़ से कम भूमि एवं ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों का पंजीयन भी योजना में करवाया जाए। बैठक में सीखो कमाओ योजना, स्वरोजगार योजना सहित अन्य विषयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।