बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में सुसनेर रोड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर तक्षक राज मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर आज सुबह से ही नाग देवता की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है जहां भक्तों द्वारा नाग देवता को दूध का भोग लगाकर पूजन किया जा रहा है आज सावन महीने के सातवें सोमवार पर नाग पंचमी और सोमवार का विशेष शुभ संयोग बना है यहां भक्तों द्वारा पूजन कर सुख समृद्धि की कामनाएं की जा रही है।धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु शेषनाग की सैया पर सयन करते हैं और भगवान शिव गले में वासुकी नाग को धारण किए हैं। सनातन धर्म में गाय के समान नागों का भी बेहद धार्मिक स्थान है नाग देवता की पूजन के लिए वर्ष का 1 दिन नागपंचमी के रूप में मनाया जाता है आपको बता दे की कालसर्प योग के जातकों के लिए नाग पंचमी के दिन कि पूजा विशेष फलदाई रहती है।