कानड़। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परिसर मे 50 लाख रु कि लागत से एक बिल्डिंग प्रस्तावित हे। जिसका ले आउट सोमवार को मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण एवं आधो सरचना विकास मंडल के इंजिनियर कर्मचारी के द्वारा मौके पर किया गया। उक्त बिल्डिंग इकाई पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के अंतरगत होना हे। जिस कि लागत पचास लाख रु भी स्वकृत हो चुके हे।पब्लिक हेल्थ यूनिट इकाई का निर्माण जिस जहग होना हे वहा पहले से अस्पताल कि पार्किंग वेवस्था हे। साथ ही उसी मे एक और महिला पुरुष सोचालय भी बने हे। पार्किंग स्थल के पीछे अस्पताल का मेडिसिन स्टोर रूम भी बना हे। आप को बता दे कि प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दो बार कायाकल्प अवार्ड और इस बार एनक्वास भी अपने नाम कर लिया। इन सभी अवार्ड को लेकर स्वास्थ केंद्र पर चाक चोकस वेवस्था कि गई थी। जहा खुले परिसर मे पेवर ब्लाक,
फूल दार पौधे,साथ ही पौधे को बचाने को लेकर उन्हें सुरक्षा भी प्रदान कि गई थी। लेकिन अब उक्त निर्माण से परिसर कि खुली जगह पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी। परिसर मे शासकीय तोर पर लगने वाले आम लोगो के लिए स्वास्थ केम्प भी नहीं लग पायेगे।
बिल्डिंग को अन्य जगह बनने को लेकर लिखा था पत्र — प्राथमिक स्वास्थ केंद्र परिसर मे पब्लिक हेल्थ यूनिट इंकाई कि बिल्डिंग बनने को लेकर जिस जगह ग्रह निर्माण विकास मण्डल के इंजिनियर कर्मचारी ने जगह का चयन किया उस को लेकर तथा उक्त बिल्डिंग को अन्यत्र बनाने को लेकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी महेश निगवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी को एक पत्र क्रमांक 540 दिनांक 29 सितंबर को लिखा था। उसी पत्र के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी राजेश गुप्ता ने मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल को पत्र, क्र. 4810 दिनांक 29 सितम्बर को लिख दिया था और पत्र का हवाला दे कर कहा था कि स्वास्थ केंद्र पर हेल्थ यूनिट निर्माण को लेकर जगह का आभाव हे। वही यूनिट इकाई बिल्डिंग निर्माण को लेकर प्रस्तावित नविन स्वास्थ केंद्र टीलर कॉलोनी या अन्य पी एच सी मे उक्त बिल्डिंग बना दी जाए। लेकिन सोमवार को इन सभी पत्रों को अनदेखा कर ग्रह निर्माण विभाग के द्वारा ले आउट देकर निर्माण कार्य चालू करने कि बात कि गई।
अन्य ने भी जताई नाराजगी — रोगी कल्याण समिति के सदस्य और पार्षद दरबार सिंह आर्य ने भी उक्त बिल्डिंग निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर कि हे। कहा कि बिल्डिंग निर्माण से परिसर कि सुन्दरता ख़त्म हो जाएगी। वही कहा कि स्वास्थ केंद्र मे जगह का आने वाले समय मे आभाव भी बना रहेगा। प्रशासन को उक्त बिल्डिंग प्रस्तावित स्वास्थ केंद्र कि नविन जगह बना देना उचित होगा। जो आने वाले समय मे उपयोग कि जा सके।
पत्रकारों ने भी जताई नाराजगी – समय समय पर नगर के पत्रकारों ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के उन्नयन को लेकर शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया था। वही अब कम जगह में बना हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अन्य बिल्डिंग बनने से स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी का कारण बनेगा। प्रेस क्लब के सदस्य ने भी उक्त बिल्डिंग को प्रस्तावित जगह पर बनाने की बात कही।