आगर-मालवा, 06 अक्टूबर/ शासन द्वारा खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा विक्रय करने के लिए कृषकों के पंजीयन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के कृषकों से अनुरोध किया है कि निर्धारित अवधि में धान, ज्वार, बाजरा विक्रय हेतु अपना पंजीयन, पंजीयन केन्द्र के माध्यम से करवाएं। साथ ही एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर जाकर सशुल्क 50 रूपये शुल्क के साथ अपना पंजीयन करवा सकेगें। विपणन सहकारी संस्था आगर एवं सुसनेर पर सिकमी बटायदार एवं कोटवार के पंजीयन किये जायेगे। पंजीयन के लिए आधार की अनिवार्यता रखी गई है। पंजीयन सेंटर पर आधार के माध्यम से ओटीपी या बॉयोमेट्रीक सत्यापन के बाद ही पंजीयन किया जा सकता है।