आगर-मालवा,10 दिसंबर। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की 16वी किश्त हेतु आधार/बैंक खाता लिंक, ईकेवाईसी एवं लैंड लिंक की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु तहसीलदारों को आवश्यक दिशा -निर्देश जारी किए गए। उक्त कार्यवाही पूर्ण करवाने हेतु प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वी किश्त माह दिसंबर 2023 से देय है, इसलिए आधार लिंक व ई-केवाईसी हेतु प्रत्येक ग्राम में नोडल अधिकारी नियुक्त करे, प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड/जोन कार्यालय में ईकेवायसी से लंबित हितग्राहियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करे। ग्राम हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी डोर टू डोर हितग्राहियों से संपर्क कर ईकेवायसी की कार्यवाही पूर्ण करावे। पंचायत में यदि 100 से अधिक हितग्राहियों हेतु कार्यवाही लंबित है, तो उसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर सीएससी केन्द्र एवं आईबीपीएस प्रतिनिधियों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु कैंप में आमंत्रित किया जाये। ग्रामों को सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया जाये। जिला नोडल अधिकारी को सेक्टर अधिकारी प्रतिदिन हितग्राहीवार प्रगति की जानकारी भेजे । जिससे गूगलशीट में जानकारी तैयार की जा सकेगी।