नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु बैठक आयोजित

 

 

आगर-मालवा, सोमवार को नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में एक जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई , बैठक में जिले की शैक्षणिक संस्थाओं, कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें सभी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने पर चर्चा की गई , बैठक में निर्देशित किया गया कि स्कूली बच्चों को नशे से दूर रखने हेतु जागरूक किया जाए, स्कूली बस ऑटो पर नशा मुक्ति संबंधित पोस्टर लगवाये जाए, बच्चों को नशा नहीं करने के लिए समझाईश दें, स्कूल परिसर के 100 मीटर के अंदर कोई भी दुकान संचालित नही हो तथा परिसर के आसपास सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जाये। जिला शिक्षा अधिकारी नशा मुक्ति के लिए स्कूल/छात्रावासों का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करें एवं निर्देश दिए कि जिले में नशीले पदार्थ के अवैध परिवहन एवं विक्रय पर पुलिस एवं प्रशासन मिलकर कार्यवाही करें। साथ ही जिले में नशामुक्ति केन्द्र खोलने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाए इस संबंध में भी चर्चा की गई ।

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी डॉ. किरण सिंह, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरजी शर्मा, कृषि विभाग से तकनीकी सहायक मुकेश चन्द्रपुरी आदि उपस्थित रहे।_

 

 *सड़क सुरक्षा को लेकर भी दिए निर्देश* 

इस दौरान जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें सडक सुरक्षा के संबंध में निम्नानुसार बिंदुओ पर चर्चा कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया , बैठक में बिंदुवार

  1. छावनी और बडौद चौराहा पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना ।
  2. अवैध अतिक्रमण को हटाया जाना जिससे आवागमन बाधित न हो और आम जन को आवागमन में सुविधा हो ,
  3. स्कूल वाहन एवं यात्री वाहन का परिवहन नियमानुसार हो , नाबालिक वाहन चालको को समझाईश दी जाए एवं उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाए जिससे वे यातायात के नियमो का पालन करे ,
  4. हेलमेट व सीट बेल्ट न धारण करने वाले वाहन चालको पर नियमित रुप से चालानी कार्यवाही की जावे ,
  5. जिले में ब्लेक स्पॉट पर आवश्यक यांत्रिकी सुधार के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live