ग्राम पंचायत छायन और ग्राम उमरी के ग्रामीणों ने पंचायत में घोटाले का लगाया आरोप: सरपंच को हटाने और अन्य मांगो को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
आगर मालवा – जिले कि बड़ोद जनपद पंचायत कि ग्राम पंचायत छायन और ग्राम उमरी के ग्रामीणों ने मंगलवार को आगर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौपा, ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से विकास निर्माण कार्यों कि राशि पंचायत द्वारा अवैध रूप से निकालकर शासन के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सरपंच को बदलने कि मांग कि। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत छायन और ग्राम उमरी में म.प्र. शासन के द्वारा प्राथमिक विद्यालय उमरी के पास खेल मैदान बनाने, सी.सी. रोड, नाली निर्माण, चबुतरा रंग रोगन, पानी की ठेल सहित विकास कार्यों के निर्माण हेतु राशि ग्राम पंचायत मे प्रदान की गई है लेकिन ग्राम पंचायत छायन द्वारा ग्राम छायन व ग्राम उमरी मे आधे अधुरे कार्य किये गये है और जो निर्माण किये है उन्हे नवीन निर्माण का स्वरूप देकर ग्राम पंचायत छायन ने विकास कार्यों के निर्माण की राशि निकाली है और लाखो रूपयो का गबन करके शासन के खजाने मे घोटाला कर शासन के साथ धौखा धड़ी की है। इसी तरह ग्राम पंचायत छायन द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग पोंड चिकली रास्ते पर, अमृत वाटीका प्राथमिक विद्यालय ग्राम उमरी, ग्राम उमरी में शांतिधाम निर्माण, ग्राम छायन मे सी.सी. रोड़ निर्माण कालुसिंह के घर से नाले तक की और ग्राम उमरी मे ठेल टैंक, गांव उमरी मे सभा मण्डल आदि कार्य नहीं हुए है किन्तु ग्राम पंचायत छायन द्वारा इन सभी कार्यों की राशि निकाल ली गई है और ग्राम पंचायत छायन द्वारा विकास कार्यों के नाम पर घोटला किया है। ग्रामीणों के साथ ही ग्राम पंचायत छायन के पंचगण ने ग्राम पंचायत छायन कि सरपंच सीताबाई पति कैलाश गौड को हटाने और घोटालों कि जांच करने कि मांग कि है।