दिव्यांग गिरधारीलाल को एडिप योजना में मिली मोटराईज्ड ट्रायसिकल
आगर-मालवा। जिले के ग्राम धरोला निवासी दिव्यांग गिरधारीलाल को एडिप योजनान्तर्गत मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी, दिव्यांगता की वजह से एक-स्थान से दूसरे स्थान जाने सहित कई दैनिक समस्याओं का समाधान एक मोटराईज्ड ट्रायसिकल से हो जाने पर वे बेहद खुश होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिला प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि दिव्यांग गिरधारीलाल ने एडीप योजना अंतर्गत स्वीकृत मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने के लिए मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा आवेदक को जनसुनवाई में ही मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान की गई तथा सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी प्रदान किया। मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलने पर गिरधारीलाल बेहद खुश नजर आएं एवं उस पर बैठकर वे मन ही मन मुस्कुरा कर कहने लगे कि मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिल जाने से कहीं भी आने-जाने के लिए अब किसी पर निर्भर नहीं रहूंगा तथा अजीविका चलाने के लिए आने-जाने में भी स्वयं सक्षम हो सकूंगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े एवं सामाजिक न्याय विभाग निलेश झांसिया उपस्थित रहे।