कानड़। बेटी की बरात के लिए टेंट लगवाकर उसमे साज सज्जा करवाकर आने वाले मेहमान, बराती के लिए विशेष पकवान की व्यवस्था के लिए कई जगहों पर तैयारी चल रही थी। लेकिन गुरुवार देर रात मौसम ने करवट बदली शुक्रवार अल सुबह बेमौसम बारिश ने कई जगहों पर विवाह समारोह में खलल डाल दिया। आनन फानन में बारिश से बचने की व्यवस्था कर शादी वाले परिवार ने खुशियों को कायम रखा। वही
शुक्रवार को अखिल भारतीय चन्द्रवंशी खाती समाज का 16 वा सामुहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी आगर रोड स्थित दरबार कृषि फार्म पर जोर शोर से समाज के लोगो के द्वारा की गई थी। लेकिन शुक्रवार अल सुबह अचानक बारिश की वजह से उक्त सामुहिक विवाह सम्मेलन बोरखेड़ी रोड स्थित चन्द्रवंशी खाती समाज धर्मशाला में सम्पन्न करवाना पड़ा। विवाह सम्मेलन में 57 जोड़े ने सात फेरे लेकर मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधे। चंद्रवंशी खाती समाज में विवाह संपन्न करवाने में आर्य समाज पद्धति से मंत्रोच्चार मोहनलाल आर्य होशंगाबाद,पंडित काशीराम आर्य, पंडित प्रेमनारायण त्रिवेदी ने सम्पन कराए। सामुहिक विवाह सम्मेलन में समाज के लोगो की सर्किय भूमिका को लेकर आगर रोड से बोरखेड़ी रोड समाज की धर्मशाला आने वाले जोड़े के परिजनों सुचारू व्यवस्था दी।
कही जगह बिगड़ी व्यवस्था — शुक्रवार हुई बारिश की वजह से ग्रामीण अंचल में कई जगहों पर व्यवस्था बिगड़ गई। गुरुवार को जिनके कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुए वह भगवान का शुक्र मनाते नजर आए।
टेंट वालो का नुकसान — शुक्रवार हवा के साथ पानी ने टेंट हाउस वालो की कमर तोड़ दी। टेंट हाउस वालो ने बताया कि कई जगह लगे टेंट हवा की वजह से फट गए। इसके अलावा अन्य समान का नुकसान भी हुआ। ग्रामीण अंचल में खेतों में कार्यक्रम होने की वजह से कीचड़ में टेंट सरोबार हो गए।