ब्यूरो -दारा सिंह आर्य
आगर – मालवा, 16 मई। जिले के कृषकों के लिए आगामी खरीफ सीजन में उच्च गुणवत्ता के बीज सुलभता से उपलब्ध हो, उर्वरकों का अग्रिम उठाव भी किसानों से करवाया जाए ताकि उन्हें सीजन के दौरान समस्या नहीं हो, यह निर्देश कलेक्टर राघवेंद्र सिंह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कृषि एवं कृषि से जुड़े विभागों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कृषि एवं कृषि सम्बंधित उद्यानिकी,पशुपालन,सहकारिता एवं सांची सहकारी दुग्ध समिति की विभागीय योजनाओ की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति एवं जिले की आधारभूत जानकारी को अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में आदानों के गुण नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखा जावे, किसानो के पास कृषि आदान पूरी गुणवत्ता वाले ही पहुंचे, कृषको को सोयाबीन, मक्का , उडद की नवीन किस्मो के बीज कृषि विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये जाये। किसानों को इस बार सोयाबीन की बुवाई रेज्ड-बेड पद्धति एवं ब्राड-बेड फ़ारो पद्धति से कराया जाये, इसके लिये विभाग लक्ष्य निर्धारित करें । कृषको के मिट्टी के नमूनो का परीक्षण कराये एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर उर्वरक एवं पौषक तत्वों का उपयोग करवाए।
कलेक्टर सिंह ने उपसंचालक उद्यानिकी को जिले में कोल्ड स्टोरेज के प्रस्ताव बनवाने एवं अधिक से अधिक प्याज भंडारण केंद्र निर्मित करवाने के निर्देश दिये। पशु चिकित्सा विभाग को गौशालाओं का निर्माण पूर्ण कराने एवं सुव्यवस्थित संचालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि उपार्जन किये गये गेहूं की राशि के लिये कृषकों को परेशान न होना पडे, सभी किसानों का समय में भुगतान करवाए। जिन किसानों के भुगतान में कोई दिक्कत आ रही है,उनकी समस्या दूर करते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर,उप संचालक कृषि विजय चौरसिया,उप संचालक उद्यानिकी सुरेश राठौर ,उप संचालक पशुपालन, सहकारिता एवं सांची सहकारी दुग्ध समिति के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।