संवाददाता। अक्षय राठौर।
सुसनेर। जल संरक्षण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा नमामि गंगे अभियान 5 से 16 जून तक चलाया जाएगा इसको लेकर गत दिवस कलेक्टर द्वारा गठित की गई जनपद स्तरीय समिति की बैठक शनिवार की दोपहर में तहसील रोड स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में सुसनेर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मिलिंद ढोके ने ली। जो कि उक्त समिति के अध्यक्ष भी है। उन्होंने प्राकृतिक व कृतिम जल स्त्रोतो जैसे नदी, तालाब, कुए, बावड़ी आदि को सहेजने व जीर्णोद्धार किया जाकर उन्हें उपयोगी बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश समिति सदस्यों को दिए है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेकर प्राचीन आतिस्व खो चुके जल स्त्रोतों को हम सभी मिलकर जीवित करने का प्रयास करेंगे तो जल संकट की समस्या से निजात मिलने के साथ ही प्राचीन धरोहर के रुप में जल संरचनाओ को भी जीवनदान मिलेगा। इस अवसर पर तहसीलदार विजय सेनानी, जनपद सीईओ राजेश शाक्य, नगर परिषद के सीएमओ ओपी नागर व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।