कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई |
आगर-मालवा | कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह द्वारा आज संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में कुल 104 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया। कलेक्टर सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों से मौके पर निराकरण करवाया, शेष आवेदनों के निराकरण की समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर किरण बरवडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में सुनीता निवासी नलखेड़ा ने दोनों कानों से कम सुनवाई देने पर श्रवण यंत्र प्रदान करवाने हेतु आवेदन देने पर कलेक्टर सिंह द्वारा मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से आवेदिका को श्रवण यंत्र प्रदान कर उसकी समस्या का तत्काल निराकरण किया गया।
आवेदक मोहनलाल ने घरेलू विद्युत बिल अधिक आने के संबंध में आवेदन देकर बताया कि बिजली की कम खपत होने के बाद भी एक माह के 13 हजार से अधिक का बिल विद्युत विभाग द्वारा प्रदाय किया गया। बिल की जांच करवाकर विद्युत देयक राशि में सुधार करवाया जाए। कलेक्टर सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
आवेदक रामदयाल राठौर निवासी ग्राम रावली सुसनेर ने अन्तर-जातिय विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा आरती बौरकर जिला बालाघाट से अन्तर्जातिय विवाह किया गया है। शासन की योजनान्तर्गत विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान करवाई जाए। कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को आवेदन का निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम कचनारिया के ग्रामीणों ने श्मशान की भूमि को राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज करवाने हेतु आवेदन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की श्मशान घाट के लिये भूमि हैं, किन्तु राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं होने पर उक्त श्मशान का ग्राम पंचायत के माध्यम से जीर्णाद्धार नहीं किया जा रहा है, उक्त भूमि का श्मशान भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज करवाएं। कलेक्टर सिंह ने एसडीएम सुसनेर को आवेदन निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।