आगर मालवा।/कानड़।गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। इस बिच रात्रि 10.53 पर तेज हवा के साथ बारिश हुई। आसमान मे बिजली भी कड़कड़ा रही थी। वही जैसे ही मौसम ने रुख बदला बिजली भी हमेशा कि तरह गूल हो गई। घरों के अंदर, बारिश से थोड़ी उमस बड़ी तों वही कुछ राहत भी मिली। किसानो ने खेतो मे अपनी सोयाबीन कि फ़सल कि बोनी कर देने से किसान जहाँ खुश हे तों वही ऐसे मे किसानो के लिए 23 जून से बारिश होना वरदान साबित होगा। वही कई किसानो को आज बोनी के बाद अधिक बारिश अगर होती हे तों फ़सल को नुकसान होने का डर भी हे। एक बात जरूर हे कि तेज हवा के साथ चालू हुई बारिश ने बिजली विभाग कि मेंटेनस कि पोल जरूर खोल दी। जो कि. हमेशा कि तरह बारिश से पहले काम करते हे।