कन्या गुरुकुल मे मना रक्षाबंधन पर्व आचार्य दीदीयों ने बाँधी राखी
कानड़/मोहन बड़ोदिया। मध्यप्रदेश का एक मात्र कन्या गुरुकुल मोहन बड़ोदिया मे स्थित हे। वहा निवास रत सभी कन्याओ ने सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर गुरुकुल मे प्रातः यज्ञ किया। साथ ही गुरुकुल के संचालक मंडल को वहा की आचार्य दीदीयों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी को राखी बाँधी गई।
रही भीड़ भाड़ – सोमवार को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर बाजार मे खासी भीड़ भाड़ भी देखी गई। बाजार मे राखी की दुकानों पर खासी भीड़ रही तों वही किराने की दुकान पर नारियल के साथ खोपरा गोला की खरीदी जमकर हुई। जहाँ नारियल 10 से 15 रु नग तों वही खोपरा गोला 120 से 140 रु किलो बिका, मिठाई की दुकानों पर भी देर शाम को मिठाई नहीं मिली, बड़ी होटलों पर मिठाई 380 से 400रु किलो तक बिकी, वही भद्रकाल के चलते रक्षाबंधन का मुहूर्त 1 बजकर 32 मिनट से प्रारंभ हुआ जिसमें बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा कि थाली सजाकर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई। भाई ने भी बहन को उपहार देकर बहन कि रक्षा का वचन दिया।