जन सुनवाई मे 44 आवेदन प्राप्त,
आगर मालवा 20अगस्त। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा मंगलवार आज जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।जनसुनवाई में ग्राम सेमलखेड़ी के कृषक बालूसिंह ने आवेदन देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करवाने का अनुरोध किया। आवेदक ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु हल्का पटवारी को चार से पांच बार दस्तावेज मय आवेदन दिया गया फिर भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
जनसुनवाई में सेमलखेड़ी पंचायत के सरपंच द्वारा गांव की शासकीय एवं गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु आवेदन दिया गया। आवेदक भंवरलाल निवासी आगर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करवाने, आवेदक शिवनारायण ने भूमि का पट्टा दुरुस्तीकरण तथा पट्टा बहाल करवाने, आवेदिका रामूबाई निवासी नरवल ने आवासीय पट्टे पर गांव के अनावेदकों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाने, इसी तरह रास्ता दिलवाने, अवैध अतिक्रमण हटवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन चालू करवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित 44 आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए, जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कौर द्वारा मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग प्रमुख को निराकरण के लिए सौंपे गए।