आगर-मालवा, 4 सितम्बर/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल ने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां 20 अगस्त 2024 से प्रारंभ हो गई है, जो 18 अक्टूबर 2024 तक चलेंगी। पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां अंतर्गत बीएलओ द्वारा जिले की विधानसभा आगर एवं सुसनेर में घर-घर जाकर सत्यापन कार्य किया जा रहा है।