कानड़। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को ग्राम चांदनगांव एवं बटावदा में शासकीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक विद्यालय बटावदा माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर स्कूल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पहाड़ा बुलवाकर एवं गणित के सवाल हल करवाकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी तथा बच्चों की कॉपियाँ भी चेक की गई। कलेक्टर ने अध्यापकों को नियमित स्कूल आकर बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पंचायत भवन बटावदा में ग्रामीणजनों की समस्या भी सुनी तथा प्राधानमंत्री आवास योजना व अन्य योजना के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। वही
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदनगांव का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदनगांव का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी कक्ष, दवाई वितरण कक्ष एवं स्टोर रूम का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सक से प्रतिदिन आने वाले मरीजों एवं उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम आगर किरण बरवड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।