पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ,चलाया स्वच्छता अभियान
आगर-मालवा,17 सितम्बर/ जिले के अग्रणी, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आगर मालवा में एन एस एस इकाई के स्वयं सेवकों, स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 अंतर्गत स्वच्छता की शपथ लेते हुए स्वच्छता अभियान आरंभ किया। संस्था प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों व स्टॉफ को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान को राष्ट्र का मान-सम्मान बढ़ाने हेतु प्रमुख व महत्वपूर्ण कार्य बताया। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी व स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधि संयोजक डॉ संतोष एस्के ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता ही सेवा के इस पुनीत अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने एवं इसे जन-आंदोलन बनाने हेतु प्रत्येक विद्यार्थी अगले 10 व्यक्तियों को भी इस अभियान से जोड़ने व आगे और लोगों को जोड़ते चलने की चेन बनाने तथा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उन्हें प्रेरित किया। स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय स्तर पर समिति का गठन किया गया एवं आगामी 2 अक्टूबर तक कि गतिविधियों की समय सारिणी जारी की गई, समिति में सहसंयोजक डॉ हंसराज पाटीदार, सदस्य डॉ साईश्वरी कोल, डॉ रेखा कौशल, डॉ डॉ रवींद्र गोस्वामी एवं डॉ राकेश परमार को रखा गया है। स्वच्छता शपथ ग्रहण के पश्चात अपने परिवेश की सफाई प्रथम अनुसार समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभगिता रही।