आगर-मालवा, 24 सितम्बर/ कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु जनपद पंचायत आगर में परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। शिविर के दौरान एलिम्को के दिल्ली,कानपुर एवं उज्जैन के चार सदस्यीय दल द्वारा बैटरी चलित मोटर ट्रायसायकल,व्हील चेयर,कान की मशीन,तीन पहिया साईकल,दृष्टिबाधित मोबाइल प्लेयर आदि उपकरणों के लिए 80 दिव्यांगजनो का पंजीयन किया, जिन्हें द्वितीय चरण में पात्रता अनुसार सभी उपकरण वितरित किये जायेंगे।
दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री विजय चौरसिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आगर मोहनलाल स्वर्णकार,सीएमओ नगर पालिका आगार श्री पवन फुलफ़क़ीर ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कृत्रिम अंग निर्माण निगम की अधिकारीयों द्वारा भारत सरकार के नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान शिविर प्रभारी जनपद पंचायत आगर श्रीमाल सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग शाखा प्रभारी श्री निलेश झांसिया ने किया ।
नलखेड़ा में 25 सितम्बर को शिविर लगेगा
जनपद पंचायत नलखेड़ा में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन 25 सितम्बर को किया जाएगा। जिसमे समस्त दिव्यांगजन लाभ लेने हेतु परीक्षण करवा सकते हैं । इस संबंध श्री निलेश झासिया (मोबा. 9977028670 ) से संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर में जिन दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र नही बने हैं उनके लिए यू डी डी कार्ड नवीन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही भी की जाएगी।