आगर-मालवा, 01 अक्टूबर/ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के उपयोग पर नियंत्रण हेतु ज़िले भर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी । इसी क्रम में आगर ज़िले में ज़िला कलेक्टर की अध्यक्षता में इनफ़ोर्समेंट टीम गठित की गई । इनफ़ोर्समेंट टीम के नोडल अधिकारी डॉ धर्मेंद्र बीजापारी ने बताया आर सी व्ही पी नरोंहा प्रशासनिक अकादमी भोपाल में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रसिक्षण आयोजित किया गया , जिसमें COTPA 2003 एवं ToFEI गाइडलाइन के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों से 100 गज की दूरी के दायरे में तंबाकू उत्पादों को नहीं बेचा जाएगा और ना ही कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित की जाएगी , समस्त सार्वजनिक कार्यालयों एवं स्थानों पर तंबाकू उत्पादों का उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध होगा एवं एक बार के उलंघन करने पर 200 रुपये तक जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है । प्रशिक्षण में ज़िले से ज़िला नोडल अधिकारी डॉ धर्मेंद्र बीजापारी ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुंभकार ,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग) राकेश चौहान , शिक्षा विभाग से ब्रजमोहन चोबे ,ज़िला पंचायत से कुशाल सिंह पवार ,नगर पालिका से नागेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।