70 प्लस सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए -कलेक्टर
कानड़। बुधवार को आगर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि 70 प्लस सभी वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आयोजित शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिससे की वृद्धजन शिविर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकें, ऐसे व्यक्ति जो शिविर तक उपस्थित नहीं हो सकते है। उनकी बीएलई घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाएं। यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने अधिकारियो को दिए। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाई स्टॉक रूम, मरीज भर्ती कक्ष आदि का निरीक्षण कर, संस्था प्रमुख से प्रतिदिन की ओपीडी, स्टॉक दवाईयों आदि की बारे में जानकारी लेकर मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में नवीन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश निगवाल, नगर परिषद सीएमओ शिव सिंह चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवानी जैन, फार्मासिस्ट गोविंद पाटीदार एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।