गीता जयंति पर श्रीमद् भागवत गीता के कर्म योग अध्याय का सस्वर सामूहिक वाचन हुआ |

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिलास्तरीय आयोजन सामुदायिक भवन कम्पनी गार्डन आगर में किया गया
आगर मालवा – 11 दिसंबर गीता जयंती के उपलक्ष में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन सामुदायिक भवन कंपनी गार्डन आगर में किया गया।
गीता महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा मां सरस्वती एवं श्रीमद् भागवत गीता का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कृष्णा रतन एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी गई। नलखेड़ा विकासखंड के बीईओ दिनेश कुमार त्रिवेदी द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के कर्म योग अध्याय का सस्वर सामूहिक वाचन करवाया गया।
मुख्य अतिथि नीलेश पटेल द्वारा गीता के सिद्धांतों पर चलने का आव्हान किया गया। कलेक्टर सिंह द्वारा श्रीमद् भागवत गीता के जीवन में सकारात्मक प्रभाव का उल्लेख करते हुए उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नित्य गीता पाठ का वाचन एवं सिद्धांतों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर गो-गोपाल एवं श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदेश स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का लाइव प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन विशेष रूप से सबके द्वारा सुना गया। अतिथियों का स्वागत् जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार द्वारा गया।कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार बंसिया एवं आभार नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार फुलफकीर द्वारा माना गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live