अवादा फाउंडेशन ने समूह महिलाओं को 20 आधुनिक सिलाई मशीन भेंट की |
आगर मालवा । आगर ज़िले में अवादा फाउंडेशन ने आजीविका मिशन की समूह महिलाओं को अत्याधुनिक सिलाई मशीन उपलब्ध कराई है। फाउंडेशन के इस प्रयास से समूह महिलाओं को रोजगार की दिशा में बेहतर सहयोग प्राप्त हुआ है।
इन सिलाई मशीन का प्रदर्शन माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
शुक्रवार को जिले के प्रवास पर आए माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष आजीविका मिशन के स्टाल पर अवादा फाउंडेशन के सहयोग से वितरित आधुनिक सिलाई मशीनों का प्रदर्शन किया गया। फाउंडेशन द्वारा लाड़वन एवं कसाई देहरिया में 20 सिलाई मशीन समूह महिलाओं को उपलब्ध कराई हैं। माननीय मुख्यमंत्री के स्टॉल भ्रमण के दौरान इस गतिविधि से अवगत कराया गया। इस अवसर पर अवादा फाउंडेशन के सीईओ किशोर नायर, वाईस प्रसिडेंट राजेश द्विवेदी, DGM -CSR छवि अंकिता भी उपस्थित रही।
स्टॉल भ्रमण के दौरान समूह महिलाओं ने अवादा फाउंडेशन से मिल रही सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि अवादा फाउंडेशन आजीविका मिशन की समूह महिलाओं के साथ जुड़कर प्रशिक्षण, क्षमता वर्धन एवं मार्केट लिंकेज में सहयोग कर रहा है। जिसके माध्यम से समूह महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं।
मुख्यमंत्री जी के स्टॉल भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर सिमरनप्रीत कौर, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, अवादा फाउंडेशन के अभिषेक राठौर सहित मिशन एवं फाउंडेशन के अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अवादा फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने समूह महिलाओं की हर संभव मदद का वादा दोहराया।