रिपोर्ट -राजेश बंसल
सारंगपुर। विगत दिनों सारंगपुर के वार्ड 18 गोपालपूरा के निवासी ठाकुर, बने सिंह सिसोदिया का आकस्मिक निधन होगया था। जिनकी आत्मशांति को लेकर नुक्ताप्रथा होना हे। जिसमे अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत महासभा की और से वरिष्ठ समाज जनो ने सिसोदिया परिवार से प्रथा को बंद करने की बात कही और कार्यक्रम सिमित करने की चर्चा की,जिस पर परिवार के सदस्य, गोपालपुरा पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह सिसोदिया और स्वर्गीय बने सिंह सिसोदिया के पुत्र अभय सिंह ने समाज की बातो को मान कर निर्णय लिया की कार्यक्रम मे किसी भी प्रकार की कोई मिठाई नहीं बनाई जाएगी। साथ ही मृत्यु भोज को सिमित किया जाएगा। साथ ही कपड़ा प्रथा भी बंद करने का निर्णय लिया। आपको बता दे की इस समय सोंधिया राजपूत समाज गाँव गाँव मे समाज उत्थान कार्य को लेकर समिति भी बना रहा हे। जहा समाज के वरिष्ठ समाजजन समाज को लेकर निर्णायक निर्णय लें रहे हे। समाज के मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य ने कहा की हमारी समाज हर क्षेत्र मे आगे बड़ रही हे। साथ ही हम कुप्रताओ को लेकर भी गाँव मे समिति बना कर, फिजूल खर्च जैसे कार्यक्रम पर भी रोक लगाने का प्रयास कर रहे हे।इसदौरान गोपालपुरा से दिनेश सिंह भी समाज की और से मौजूद थे