यूट्यूब के संबंध में कार्यशाला 01 फरवरी को होगी |
यूट्यूब के संबंध में कार्यशाला 01 फरवरी को होगी
यू-ट्यूब पर स्वयं का चैनल बनाकर अपना कैरियर बनाने हेतु ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 01 फरवरी को जिले में किया जा रहा है। कार्यशाला में भाग लेने के लिए 30 जनवरी तक पूर्व पंजीयन हेतु गूगल फॉर्म https://forms.gle/qmsnapS9EerhWNSbA के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके अपनी सीट बुक कर सकते है। अभ्यर्थी को जिस नाम से सीट बुक कर रहे हो, उससे संबंधित आईडी कार्ड साथ में लाना होगा।