राज्य सेवा परीक्षा, 16 फरवरी, रविवार को

जिले में एक परीक्षा केन्द्र पर 284 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2025 प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के साथ ही आगर-मालवा जिले में 16 फरवरी रविवार को एक परीक्षा केन्द्र शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहां 284 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा दो सत्रों में सम्पन्न होगी, प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9ः30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में प्रातः 9ः45 बजे से 10ः00 बजे तक का समय ओ.एम.आर. शीट वितरण व प्रविष्टियों के लिए होगा। परीक्षा का समय प्रातः 10ः00 से दोपहर 12ः00 बजे तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1ः45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में दोपहर 2ः00 बजे से 2ः15 बजे तक का समय ओ.एम.आर. शीट वितरण व प्रविष्टियों के लिए होगा। परीक्षा का समय दोपहर 2ः15 से 4ः15 बजे तक का रहेगा।
कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राज्य सेवा परीक्षा‘-2025 के सुचारू एवं सफल आयोजन हेतु बैठक लेकर अधिकरियों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर  मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर  किरण बरबड़े सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए राज्य सेवा परीक्षा के आयोजन में अधिकारी आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें तथा परीक्षा केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र ढुंढने में परेशानी न हो इसके लिए संकेतक व बोर्ड लागएं तथा परीक्षार्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करें। परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाए, विद्युत, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की गहन जांच कर ही प्रवेश दिया जाए तथा केन्द्र पर आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती की जाए।
कन्ट्रोल रूम स्थापित
राज्य सेवा परीक्षा-2025 हेतु जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर 07362-297624 है। लोक सेवा आयोग द्वारा एक पर्यवेक्षक भी बनाया गया। कलेक्टर द्वारा परीक्षा निर्विघ्नं सम्पन्न करवाने हेतु एक उड़नदस्ते का गठन भी किया गया।
परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं
परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों की तलाशी ली जाएगी। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में वर्जित वस्तुएं लेकर प्रवेश न करें। परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। एसेसरीज जैसे बालो को बाधने का क्लचर/बक्कल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वालेट, टोपी वर्जित है। सिर, नाक, गला, हाथ-पैर कमर आदि में पहने जाने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों की फ्रिस्कींग व्यवस्था के लिए अतिरिक्त दो वीक्षकों (01 महिला $ 01 पुरूष) की अनिवार्य रूप से नियुक्ति रहेगी। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही रहेगी। आवेदक को आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित किये गये फोटो परिचय-पत्र में से कोई एक मूल फोटो परिचय पत्र लाना अनिवार्य है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live