कानड़। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष सभी भील समाज के द्वारा मंगलनाथ महादेव मंदिर प्रांगण शिव तैडा चोमा से आज शबरी जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल चल समारोह निकाला जाएगा यह जानकारी भील समाज के वरिष्ठ समाजसेवी कालू सिह भिलाला ग्राम भडभुजि ने देते हुए बताया कि चल समारोह में यात्रा भजन कीर्तन,कलश यात्रा एवं अखाड़े के साथ प्रातः 10:00 बजे मेला ग्राउंड से चलेगी जो 2:00 बजे मेला ग्राउंड में पहुंचकर मंची कार्यक्रम होगा जिसमें सामाजिक अतिथिगण वरिष्ठ जन के साथ विद्वान पुरुषों को भी आमंत्रित किया गया है विशाल चल समारोह में हजारों की संख्या में भील समुदाय के लोग महिला पुरुष भाग लेकर