130 फुट गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, 3 लोगों की मौत, कई घायल
जम्मू: उधमपुर में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य बुरी तरह से घायल हो गये हैं। हादसा रामनगर तहसील में हुआ है ।

जानकारी के अनुसार एक यात्री बस अनियंत्रित होकर मजोड़ी के पास 130 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के फौरन बाद बचाव कार्य चलाया गया। घटना में सात लोग बुरी तरह से घायल हुये हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है।
उधमपुर के एसएसपी विनोद कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है।
वहीं केन्द्रीय मंत्री जतिन्द्र सिंह ने इस संदर्भ में टवीट् किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।