जिले की नगरीय निकायों के प्रथम सम्मिलन की सूचना का प्रकाशन
आगर-मालवा । कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 में प्रदत्त शक्तियों के तहत् जिले की सातों नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा नगर पालिका परिषद् आगर हेतु अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन की सूचना का प्रकाशन किया है। जिसमें नगर परिषद् बडौद, सोयतकलां एवं सुसनेर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 10 अगस्त को संबंधित नगर परिषद् के कार्यालय में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगा। नगर पालिका परिषद आगर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अपील समिति के दो सदस्यों के निर्वाचन हेतु सम्मिलन संयुक्त कलेक्टर कार्यालय आगर में 12 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित होगा। इसी दिन नगर परिषद् नलखेड़ा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु परिषद कार्यालय परिसर में सम्मिलन आयोजित किया जाएगा। नगर परिषद् कानड़ एवं बड़ागावं के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु संबंधित नगर परिषद् के कार्यालय में 13 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से सम्मिलन आयोजित किया जाएगा।
पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने जिले की सातों नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आयोजित होने वाले सम्मिलनों के लिए पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें नगर पालिका परिषद् आगर के सम्मिलन के लिए पीठासीन अधिकारी स्वयं कलेक्टर होंगे तथा सहायक पीठासीन अधिकारी अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह को नियुक्त किया है। इसी तरह नगर परिषद् बड़ौद के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बड़ौद राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पीठासीन अधिकारी एवं तहसीलदार बड़ौद अनिल कुमार कुशवाह सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे। नगर परिषद् सोयतकलां के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुसनेर-नलखेड़ा सोहन कनाश पीठासीन अधिकारी एवं नायब तहसीलदार प्रियांक श्रीवास्तव सहायक पीठासीन होंगे। नगर परिषद् सुसनेर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार संजीव सक्सेना पीठासीन अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार विजय कुमार सेनानी सहायक पीठासीन, नगर परिषद् नलखेड़ा के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुसनेर-नलखेड़ा सोहन कनाश पीठासीन अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार नलखेड़ा पारस वैश्य सहायक पीठासीन अधिकारी, नगर परिषद् कानड़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बड़ौद राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पीठासीन एवं नायब तहसीलदार कानड़ कमल सोलंकी सहायक पीठासीन अधिकारी तथा नगर परिषद् बड़ांगाव के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुसनेर-नलखेड़ा सोहन कनाश पीठासीन एवं नायब तहसीलदार जयप्रकाश गौतम सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे।