आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हटाने के लिए ग्राम भड़का के ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

 

कानड़। आगर जिले कि ग्राम पंचायत राजाखेड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम भड़का के ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को हटाने के लिए एकमत होकर आगर जिला कलेक्टर को लिखित में ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा न तो बच्चों को पोषण आहार दिया जाता है और ना ही शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी का संचालन भी अपने घर से ही करती है। जिस कारण महिलाएं व बच्चे घर पर जाने में कतराते हैं। जिसकी जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को लिखित में ज्ञापन सौपा हे। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को तत्काल हटाने की मांग की गई। शिकायतकर्ता मे प्रहलाद सिंह ,सज्जन सिंह, लाखन सिंह, विक्रम सिंह, जितेन सिंह, दरबार सिंह ,गोकुल सिंह ,एलकर सिंह ,रोड सिंह, पुरसिंह, जीवन सिंह शामिल हे। ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया कि महिला बाल विकास के अधिकारियों द्वारा जानबूझकर जांच के नाम पर लीपा पोती की जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर समय रहते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नहीं हटाया गया तो हम प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत करेंगे। ग्रामीणों ने सीएम हेल्फ लाइन पर भी शिकायत कर रखी हे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live