आगर -मालवा, 12 नवंबर। निमोनिया एक गंभीर बीमारी है, इससे बच्चों के बचाव के लिए जरूरी है कि बिना देरी के उनका उपचार हो और यह तभी संभव होगा जब सभी माता-पिता में निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण की पहचान हो, यहां बात कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने शनिवार को जिला चिकित्सालय आगर में सांस अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। कलेक्टर ने कहा कि सांस अभियान के दौरान जागरूकता गतिविधि आयोजित कर निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी माता-पिता में जागरूकता लाई जाए, जिससे कि निमोनिया से ग्रसित होने पर बच्चों का तुरंत उपचार हो और निमोनिया से होने वाली बाल मृत्यु को भी रोका जा सके।
कलेक्टर ने सांस (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन प्लान टू न्यूट्रेलाइज निमोनिया सक्सेसफुल) अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह अभियान 12 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2023 तक आयोजित होगा। इस अवधि में निमोनिया के प्रति जागरूकता गतिविधि आयोजित कर बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया जाएगा।
कलेक्टर ने आगे कहा कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में निमोनिया के लक्षण ज्यादातर होते हैं, इसलिए बच्चों के पूरक पोषण आहार पर विशेष ध्यान रखें तथा संपूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं। स्वास्थ्य विभाग का महकमा भी अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए सांस अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि निमोनिया की बीमारी खासकर ठंड के मौसम में बच्चों में होती है, इसलिए बच्चों को ठंड के मौसम में ऊनी एवं गर्म कपड़े पहना कर रखें। उन्हें ठंड से बचाए।
, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस मालवीय ने सांस अभियान पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य निमोनिया बीमारी के प्रति जन जागरूकता लाना है। निमोनिया के प्रारंभिक लक्षण बच्चों में निरंतर सर्दी खांसी रहना, तेजी से सांस लेना, सांस लेते समय छाती का नीचे धंसना आदि लक्षण होते है। इस तरह के लक्षण होने पर माता-पिता अपने बच्चों का तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उपचार करवाएं, घरेलू उपचार में समय नहीं गंवाए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने अभियान के बारे में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को निमोनिया एवं एमआर टीकाकरण के संबंध में जागरूकता लाने हेतु शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ. एस.के पालीवाल क्षयरोग विशेषज्ञ, डॉ. आर.एल. मालवीय ई.एन.टी. सर्जन, डॉ. शशांक सक्सेना नेत्र सर्जन, डॉ. जे.सी. परमार शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. के.के. परमार शल्यक्रिया, डॉ. के.के. सागरिया शिशुरोग विशेषज्ञ, रोगी कल्याण समिति सदस्य सुनील कुमार जैन, डॉ. संदीप नाहटा, डॉ. नरेन्द्रसिंह परिहार, डॉ. मिथुन कुमार गोलदार, डॉ. वैभव बोरासी व जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश चौहान, आर.बी.एस.के. नोडल मांगुसिंह पंवार, जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर राकेश पडीयार अन्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय स्टॉफ, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मिडिया अधिकारी आर.सी. ईरवार द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. एस.के. पालीवाल द्वारा माना गया।