उर्वरक वितरण में अनियमितता, लापरवाही एवं कालाबाजारी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही , कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर गठित किए निरीक्षण दल

 

आगर-मालवा, जिले में रबी सीजन में कृषकों को सुगमता से उर्वरक उपलब्ध हो, इसके लिए उर्वरक वितरण में अनियमितता, लापरवाही एवं कालाबाजारी रोकने हेतु कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने निरीक्षण दल का गठन किया है।
जिला स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं उप संचालक कृषि निरीक्षण दल में शामिल होंगे तथा विकास खण्ड स्तर पर गठित दलों में संबंधित तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी शामिल होंगे। निजी उर्वरक विक्रेताओं एवं सहकारी समितियों के निरीक्षण के दौरान उर्वरक वितरण में अनियमितता, लापरवाही या कालाबाजारी की शिकायत प्राप्त होने पर दल द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अनुशासनात्मक कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उप संचालक कृषि, एनवी वर्मा ने बताया कि जिले में गत वर्ष रबी सीजन माह नवंबर अंत तक 8173 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था। इस वर्ष 15 नवम्बर 2022 तक 8830 मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण हो चुका है तथा माह नवम्बर के शेष दिनों में अन्य कम्पनियों से रेक द्वारा यूरिया का भंडारण होना शेष है। जिले में इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live