आगर -मालवा, 26 नवंबर। जिले के अग्रणी शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में ऊर्जा साक्षरता रथ पहुंचा, महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने रथ के माध्यम से स्वयं व देश हित में ऊर्जा की बचत करने सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।
ऊर्जा साक्षरता रथ द्वारा पेम्पलेट बांटे गए, जिसमें बिजली की बचत करने हेतु स्टार रेटिंग विद्युत उपकरणों के उपयोग, लाईटिंग, पंखे, रेफ्रिजरेटर, एयरकंडीशन व अन्य समस्त उपकरणों के उपयोग में कम से कम बिजली की खपत हो इस हेतु स्वयं को ऊर्जा बचत हेतु संकल्पित होने की प्रेरणा प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता व ऊर्जा साक्षरता नोडल अधिकारी ओपी विजयवर्गीय द्वारा विद्यार्थियों को ऊर्जा की बचत हेतु शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय ही नहीं अपितु अपने घर व दुकान आदि में ऊर्जा की बचत करने एवं अपने आसपास के लोगों को भी इस हेतु जागरूक करने की शपथ ली।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर सुशील कटारिया, ऊर्जा साक्षरता प्रभारी प्रोफेसर हेमलता पारस, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष एस्के, डॉ राकेश परमार, राजशेखर कलोसिया, राहुल भटनागर सहित अन्य स्टॉफ, एनएसएस इकाई के स्वयं सेवक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।