उपभोक्ता अपने अधिकार के प्रति सचेत रहे-
कानड़। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की एक बैठक आगामी 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ता दिवस कार्यशाला आयोजित करने को आयोजित की गई। बैठक का आयोजन आर्य समाज मंदिर परिसर की गई। जहाँ संगठन के विधि सलाहकार हरि नारायण राठौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने तथा 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिले में उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उपभोक्ता सप्ताह के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं तथा हाट बाजार में आम उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी तथा उन्हें किस प्रकार ठगी से बचना है। खाद्य अपमिश्रण एवं मिलावटी सामग्री की जांच किस प्रकार करना है।, के बारे में जानकारी दी जाएगी। संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि जिले में आम उपभोक्ताओं को उनका अधिकार मिले तथा उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें। भ्रामक विज्ञापनों से दूर रहें। तथा कोई भी वस्तु खरीदने से पहले उसकी पक्की रसीद बिल जरूर ले, ठगी का शिकार होने पर उपभोक्ता न्यायालय की शरण ले तथा हमारे संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क करें। बैठक में कानड़ नगर के अध्यक्ष के पद पर आकाश बीजापारी को नियुक्ति की गई।बैठक में संगठन के जिला सचिव दीपेश उपाध्याय, आकाश बीजापारी, एडवोकेट योगेश शर्मा, दयाराम बीजापारी, उपस्थित थे।