आगर-मालवा, 25 दिसंबर। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के निर्देशानुसार रविवार को पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में आयुष विभाग द्वारा विशाल आयुष मेला आयोजित कर रोगियों का निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क औषधियां वितरित की गई। आयुष मेले में। कुल 677 रोगी लाभन्वित हुए।
आयुष मेला जनप्रतिनिधि ओम मालवीय, बंटी ऊंटवाल, करण सिंह सोंती, सतीश शास्त्री, योगाचार्य हरीश श्रीवास्तव एवं मनीष सोलंकी तथा मोनिका शर्मा के आतिथ्य में आयोजित किया गया।उपस्थित अतिथियों का स्वागत डॉ. महेश कंडारिया द्वारा किया गया, स्वागत अवसर पर अतिथियों को देवारन्य योजना के तहत औषधीय पौधे भेंट किए गए।आयुष मेले में लगभग 100 औषधीय पौधे जन सामान्य को वितरित किए गए। शिविर में दिनचर्या, ऋतुचर्या की जानकारी दी गई। साथ ही योगासनों का महत्व बताते हुए महत्वपूर्ण योगासनों की जानकारों दी एवं आयुष रक्षा किट एवं त्रिकटु काढ़ा वितरण किया गया
शिविर में होम्योपैथी चिकित्सक डॉ.प्रमोद तिवारी,डॉ.पंकज राठौर, डॉ. हिना खान, डॉ.रईस मिर्जा बेग, डॉ.कृष्णा वर्मा तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राम अरोरा ने कुल 677 मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया एवं जाकिर मोहम्मद अंसारी, मेहरबान सिंह मालवीय, ईश्वर लाल राठौड़, श्रीमती पुष्प लता पाठ, श्रीमती सुनीता पोरवाल, श्रीमती शशि श्रीवास्तव, श्रीमती रनु बाई, श्रीमती शबरी कनेश, गोपाल शर्मा, कृष्णपाल सिंह जाला, श्री अबरार अहमद, राधेश्याम खरे, महेंद्र राठौड़, गौरव सेन ने औषधि वितरित करने में अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुनील शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया ।