आगर-मालवा 15 मार्च।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं का स्वतंत्र बैंक खाता होना अनिवार्य है, जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं है उनके प्राथमिकता से खाते खोलें जाए, यह निर्देश कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स एवं सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सभी बैंक शाखा प्रबंधको को दिए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक खातों की ई-केवाईसी भी अनिवार्य की जाए जिससे की योजना का लाभ प्राप्त करने में महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं आए।
कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया कि महिलाओं के खाता खोलने के लिए बैंकों में एक अलग से काउंटर बनाकर खाते खुलवाए तथा आधार एवं मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य करें। खाता खुलवाने के दौरान महिलाओं को बैंकों में अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े, उनके प्रति संवेदनशीलता बरते तथा शालीनता पूर्ण व्यवहार करें। महिलाओं को पहली प्राथमिकता दी जाकर खाता खुलवाया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश स्वरोजगार योजना से जुड़े विभाग एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रदान किए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एलडीएम संतोष वर्मा, नाबार्ड के धीरेंद्र कोरी, दिलीप सिंह सहित सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।